आदित्यपुर, फरवरी 21 -- चांडिल,संवाददाता। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह भाजपा सांसद संजय सेठ शुक्रवार को सुबह 10 बजे चांडिल अनुमंडल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर झामुमो विधायक सविता महतो भी मौजूद रहेंगी। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ करीब आधे घंटे तक चांडिल अनुमंडल अस्पताल के कार्यक्रम में रहने के बाद सरायकेला में आयोजित दिशा की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। मंत्री के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को एसडीओ विकास कुमार राय, एलआरडीसी रजत कुमार एवं बीडीओ तालेश्वर रविदास ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...