रांची, नवम्बर 11 -- राहे/सोनाहातू, प्रतिनिधि। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को राहे और सोनाहातू प्रखंड में 65 लाख से बननेवाली सात योजनाओं का शिलान्यास किया। राहे प्रखंड के सोसो गांव में श्मशान शेड, दोकाद गांव में पेवर्स ब्लॉक सड़क, लुबूटोली में पेवर्स ब्लॉक सड़क, मांझीडीह-कुबाडीह राम मंदिर में शेड निर्माण, कोटांगदाग और दुलमी में चबूतरा निर्माण, सोनाहातू प्रखंड के दिड़सीर गांव में श्मशान शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि हर चौक चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है। हाई स्कूल राहे में जल्द ही कम्यूनिटी हॉल, साइकिल स्टैंड और चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। राडू जलाशय योजना के लिए राज्य सरकार से डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है। इस क्रम लोगों ने दोकाद हाई स्कूल में रास्ता विवाद की समस्या बताई। धोबी मुह...