रांची, जनवरी 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रखंड के जुड़गा गांव में सांसद मद से सात लाख रुपये से बननेवाले श्मशान शेड निर्माण का बुधवार की देर शाम शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। गांव में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। मौके पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष पूर्वी विनय कुमार महतो, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, जमीनदाता चंद्रमोहन महतो, पतराहातू मंडल अध्यक्ष भगीरथ महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष पद्लोचन महतो, नरेश पातर, हीरालाल महतो, बीरेंद्र ओझा, राजीव रंजन, दुखहरण महतो और निर्मल मांझी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...