रांची, मार्च 4 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की महिलौंग पंचायत के सरईटोली में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को किया। संजय सेठ ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जरूरी है। सामुदायिक भवन स्थानीय निवासियों के लिए विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र महतो, महामंत्री अमित मिश्र, उपप्रमुख वीणा देवी, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, राजेश यादव, जीतेंद्र सिंह और तुलसी गोप सहित कई स्थानीय नेता और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...