कोटद्वार, दिसम्बर 24 -- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चिलरखाल-लालढ़ांग मोटर निर्माण की स्वीकृति दिलाने की मांग की है। इस संबध में बुधवार को कृषि राज्य मंत्री गणेश जोशी के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड स्थित भारतीय सैन्य अकादमियों सहित गढ़वाल व कुमाऊं को आपस में लिंक करने के लिए इस मोटर मार्ग का निर्माण आवश्यक है। इस मोटर मार्ग के निर्माण से भाबर क्षेत्र की जनता को भी लाभ पहुंचेगा। लेकिन अभी तक इस मोटर मार्ग के निर्माण में बाधाएं ही पहुंचाई जा रही हैं। दूसरी ओर जनता भी इस मोटर मार्ग के निर्माण के लिए लंबे समय से आंदोलनरत है, इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए इस मोटर मार्ग का निर्माण अविलंब कराया जाना चाहिए। ज्ञापन में उन्हो...