जमशेदपुर, फरवरी 20 -- पहली बार जमशेदपुर में विजुअल मिथ्स की ओर से तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी रेडिएंट झारखंड का आयोजन होटल रमाडा में 20 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इसका उद्घाटन गुरुवार को सांसद विद्युतवरण महतो करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल होंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है, जो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी। विजुअल मिथ्स के वनिश गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना, युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों और सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देना है। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी स्थानीय शिल्पकारों को एक मंच प्रदा...