चतरा, जुलाई 7 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना की , अन्नपूर्णा देवी के साथ चतरा विधायक जनार्दन पासवान सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास भी साथ थे । मौके पर उन्होंने कहा पूरे देश के लिए माता भद्रकाली से सुख समृद्धि की कामना की हूं आगे उन्होंने कहा कि सरकार को आमजनता के लिए जो कार्य करना चाहिए उस पर ध्यान नही है , राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है , शिक्षा की बात हो या फिर स्वास्थ्य की ,चुनाव के पूर्व बड़े बड़े वादा करते है इसके बाद भूल जाते है , आदिवासियों को बाटने की नीति जेएमएम की रही है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना उनके मन मे रही है , भाजपा सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है । आदिवासी गौरव दिवस हमारे सरकार ने मन...