सिमडेगा, अप्रैल 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय से मुलाकात की। मौके पर रांची में आयोजित होने वाले पार्टी के महाधिवेशन पर चर्चा की गई। झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव शफीक खान ने महाधिवेशन में शामिल होने वाले जिले के प्रतिनिधियों की सूची सौंपी। इसके अलावे संगठन मजबूती को लेकर अन्य विंदुओं पर भी चर्चा हुई। मौके पर नोवास केरकेट्टा, बिरजो कंडुलना, मो अनस आलम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...