पटना, जून 8 -- भाकपा बिहार ने केंद्रीय मजदूर संगठनों की नौ जुलाई को प्रस्तावित आम हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया है। रविवार को पटना में हुई भाकपा राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में इसके साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पर भी चर्चा हुई। साथ ही चुनाव लड़ने वाली संभावित सीटों का चयन कर तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी का 25वां राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में होगा। राज्य सम्मेलन की शुरुआत आठ सितंबर को विशाल रैली के साथ होगी। इससे पूर्व शाखाओं, अंचलों से लेकर जिलों तक पार्टी के सम्मेलन पूरे कर लिये जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सौरभ ने की। बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य एम जब्बार आलम, जानकी पासवान, रामचन्द्र महतो, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार राय, वि...