मुंगेर, सितम्बर 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (पंचायती राज एवं मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज 14 सितम्बर को कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरियारपुर में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत यहां से वे 3657.66 लाख रुपए की 83 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वहीं 14342.79 लाख रुपए की 244 नई योजनाओं का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क से लेकर बिजली तक शामिल योजनाएं: इस संबंध में डीएम ने बताया कि, मंत्री के द्वारा शिक्षा विभाग की 346.47 लाख रुपए की 13 योजनाओं का उद्घाटन और 332.93 लाख रुपए की 12 योजनाओं का शिलान्यास होगा। वहीं, स्व...