पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पप्पू यादव पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर पूर्णिया को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग रखी। इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि सीमांचल का यह प्रमुख नगर पूर्णिया न केवल वाणिज्यिक बल्कि शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं का भी केंद्र है, इसके बावजूद शहरी आधारभूत संरचना के मामले में यह आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। सांसद ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर आवास, जलनिकासी, सीवरेज और परिवहन की उचित व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है। हर वर्ष बाढ़ और जलजमाव की गंभीर समस्या यहाँ सामने आती है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित होता है और स्वास्थ्य संबंधी संकट भी खड़ा हो जाता है। ऐसे में...