गया, अप्रैल 28 -- फतेहपुर प्रखंड की काफी पिछड़ा व सुदूर नौडीहा झुरांग पंचायत की मुख्य समस्याओं को लेकर पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री व गया के सांसद जीतन राम मांझी से बोधगया स्थित उनके आवास पर मिले। उन्होंने मंत्री से मिल उन्हें पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उन्हें मांग पत्र सौंप उनसे समस्या निदान की मांग की। नौडीहा झुरांग पंचायत क्षेत्र संख्या 26 के पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्य रूप से नौडीहा झुरांग पंचायत के गोली, बड़गांव, कुंभियातरी, झुरांग, नौडीहा हाराकुरहा गांवों में चापकल लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...