गया, मार्च 5 -- हम के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार मिश्रा ने सालों बाद आमस प्रखंड के भूपनगर गांव जानेवाली सड़क नहीं बनने की शिकायत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से की है। जिसका मुख्य कारण वन विभाग का अड़चन बताया गया है। शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस सड़क की नींव करीब पांच वर्ष पूर्व राखी गई थी, लेकिन निर्माण शुरू होते ही वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई। प्रदेश प्रवक्ता की शिकायत को केंद्रीय मंत्री गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...