देहरादून, जून 26 -- कौलागढ़-बाजावाला सड़क चौड़ीकरण के लिए भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि कैंट विधानसभा क्षेत्र का बाजावाला मार्ग काफी संकरा है और यह मार्ग मसंदावाला से धौलास मुख्य मार्ग को जोड़ता है। लेकिन एफआरआई की चाहरदीवारी से लगे इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जमीन नहीं मिल रही है। उन्होंने एफआरआई की भूमि का इस्तेमाल सड़क चौड़ीकरण के लिए करने की मांग की है। आदित्य चौहान ने बताया कि यह मार्ग सिर्फ 12 फिट चौड़ा है। इससे दिनभर यहां वाहन फंसते रहते हैं और जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन एफआरआई की भूमि होने की वजह से सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से स...