नोएडा, अगस्त 1 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय मंत्री से पहचान बताकर नीट की परीक्षा पास कराने का झांसा देकर दस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ फेज तीन थाने में केस दर्ज हुआ है। न्यायालय के आदेश पर जिन आरोपियों पर केस हुआ है, उनमें खुद को चिकित्सक बताने वाला आरोपी भी शामिल है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस को दी शिकायत में मामूरा निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि 2024 में उनकी मुलाकात अपने एक परिचित के माध्यम से सतीशचद्र शर्मा से हुई थी। सतीश ने बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता से कहा कि उसकी एक केंद्रीय मंत्री से जान पहचान है। वह शिकायतकर्ता के बेटे की नीट परीक्षा पास करा सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ खर्च आएगा। उसने सरकारी कॉलेज में दाखिला कराने की भी ...