विकासनगर, अगस्त 22 -- चकराता ब्लॉक के लाखामंडल स्थित पौराणिक शिव मंदिर को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की मांग को लेकर मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने संस्कृति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत से भेंट कर इस ओर कार्यवाही की मांग की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव, महिला मोर्चा भाजपा दीप्ति रावत भारद्वाज के नेतृत्व में संस्कृति मंत्री भारत सरकार से मिलकर उन्होंने ब्लॉक के लाखामण्डल में राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक प्रचीन शिव मंदिर को विकसित करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि मास्टर प्लान बनाकर इस पौराणिक मंदिर के प्रथम भाग के स्वरूप को वास्तुकला एवं पहाड़ी शैली में विस्तृत कर बड़ा किया जाए। कहा कि त्योहारों व मुख्य पर्वों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण मं...