गया, अगस्त 25 -- प्लस टू राजकुमारी उच्च विद्यालय, सिंदुआरी में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. शत्रुघ्न शरण सिंह और पूर्व विधायिका रहीं स्व. राजकुमारी देवी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन, क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, अरुण कुमार आदि मौजूद रहेंगे। विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह विधायक अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूर कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...