प्रयागराज, जनवरी 27 -- महाकुम्भ नगर। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को संगम में डुबकी लगाई। उसके बाद उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया। एक्स पर उन्होंने लिखा-'तीर्थराज प्रयाग में भारत की समृद्ध संस्कृति के पवित्र पर्व महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम में स्नान करना मेरे लिए आध्यात्मिक और मानसिक चेतना जागृत करने जैसी अनुभूति है। मां गंगा की अविरल धारा इस देश की पवित्र भावना का प्रतीक है। इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता अत्यंत ऊर्जावान है। आप सभी इस सफल आयोजन का हिस्सा अवश्य बनें।' केंद्रीय मंत्री को सेक्टर 18 में लगे बौद्ध विशेष संगम और विश्व हिन्दू परिषद के शिविर में जाना था लेकिन दोनों जगह नहीं पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...