भागलपुर, सितम्बर 19 -- केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भागलपुर से पटना ले जाने की तैयारी की जा रही है। उन्हें भागलपुर से पटना एयर एंबुलेंस के जरिए ले जाया जाएगा। रामनाथ ठाकुर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे। केंद्रीय मंत्री फिलहाल भागलपुर के सर्किट हाउस में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सर्किट हाउस में एयरपोर्ट तक तक ले जाने के लिए एंबुलेंस भी मंगा ली गई है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से एयर एंबुलेंस के साथ पटना तक जाने के लिए दो सीनियर डॉक्टरों को नामित किया गया है। इसमें मेडिसन विभाग के डॉ अशोक कुमार सिंह और डॉ अमरेंद्र कुमार शामिल हैं। इधर जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि रामनाथ ठाकुर गुरुवार रात मे...