रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर। खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ़ मनसुख मंडाविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा, सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं आपदा प्रबंधन अध्यक्ष विनय रूहेला शुक्रवार को पंतनगर एयरपोर्ट पंहुचे। सीडीओ मनीष कुमार और जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने मंत्रियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी मंत्री सड़क मार्ग से हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। इस दौरान एसडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा, ओसी गौरव पाण्डे, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी लता आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...