बदायूं, फरवरी 27 -- नगर के बरी वाले बाईपास पर महाराणा प्रताप चौक का शिलान्यास करने पर कुछ लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट फेसबुक पर कर बखेड़ा खड़ा कर दिया। जिसकी भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने नामजद किए गए दो लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। दो दिन पहले नगर के बरी वाले बाईपास पर क्षत्रिय महासभा के बैनर तले केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने महाराणा प्रताप चौक का शिलान्यास किया था। जिसका निर्माण भी शुरू हो चुका है। जिसे लेकर कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी। फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजयुमों के मंडल अध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने पोस्ट डालने वाले...