बदायूं, जुलाई 17 -- वर्ष 2018 में नियुक्त संविदा कर्मचारियों से कोविड के समय काम कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निकाल दिया। अब डिप्टी सीएम डीजी ने पुन: तैनाती के लिए आदेश दे दिया इसके बाद भी महीनों से कर्मचारियों को टहराया जा रहा है और दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इस समस्या को कर्मचारी धरना दे चुके हैं, सैंकड़ों जगह शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद बीते दिनों कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा की शरण में पहुंचे और उन्होंने पत्र सीएमओ को भेज दिया। जिस पत्र पर केंद्रीय मंत्री ने सहयोग को कहा उसका डाक में तो ले लिया गया लेकिन कोई भी डिप्टी सीएमओ और बाबू नहीं ले रहे हैं। बुधवार को सीएमओ कार्यालय निकाले गये कर्मचारी गजराज, पुष्पा, अंजू, जितेंद्र, प्रवीन, काजल, सचिन विपिन आदि पहुंचे और डाक में पता किया। डाक में पता चला कि कर्...