पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निदेश दिया है। दोनों सड़कों के निर्माण से पांकी क्षेत्र का व्यापक विकास संभव हो सकेगा। पहला मार्ग डालटनगंज, पांकी, रिमी रामपुर, और एनएच-22 पर बगरा तक जाएगा। वहीं दूसरा मार्ग डालटनगंज से मनातू के रास्ते शेरघाटी (बिहार) तक बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने विधायक को पत्र भेजकर जानकारी दी है। विधायक ने बताया कि पिछले 11 सालों में झारखंड में 959 किमी और बिहार में 1580 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में ...