कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर चाराडीह दुर्गापूजा पंडाल, राधा कृष्ण मंदिर तालाब और आसपास के अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता के महत्व और जागरूक रहने का संदेश दिया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों और उपस्थित लोगों को बताया कि स्वच्छता से न केवल पर्यावरण शुद्ध रहता है, बल्कि लोग रोग मुक्त भी रहते हैं। इस अवसर पर बच्चों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, स्थानीय ग्रामीण शंकर यादव, राजेश याद...