आरा, मई 28 -- पीएम की सभा कोईलवर/संदेश, एक संवाददाता। आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी भोजपुर पहुंचे। बुधवार को उनकी ओर से कोईलवर नगर पंचायत और संदेश सोन नदी के तट पर निषाद समाज के लोगों के बीच प्रधानमंत्री की जनसभा में आने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा गया। उन्होंने अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की बात करते आह्वान किया कि इस विशाल जनसभा का हिस्सा बनें। संदेश में अध्यक्षता सोनू गुप्ता ने की और संचालन प्रवीण चौधरी औरथा धन्यवाद ज्ञापन सुधीर चौधरी ने किया। कोईलवर के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजीत कुमार रजक, महामंत्री अजीत सिंह, चंदन निषाद, उपाध्यक्ष विशाल सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश, गुड्डू सिंह बबुआन, श्याम ...