धनबाद, मई 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री किनजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर धनबाद में पूर्ण विकसित हवाई अड्डे के निर्माण पर विस्तृत चर्चा कर एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद के आग्रह पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने फोन पर झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी से हवाई अड्डे के लिए जमीन को लेकर बात की। इधर, सांसद ने कहा कि मुख्य सचिव ने मंत्री से कहा कि पूरे मामले में धनबाद डीसी से आवश्यक जानकारी लेकर यथाशीघ्र अवगत कराएंगे। सांसद ने कहा कि धनबाद में हवाई अड्डे के लिए कोल इंडिया भी वित्तीय सहयोग देने के लिए तैयार है। कोल इंडिया चेयरमैन से भी बात हुई है। सांसद ने मंत्री को बताया कि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से हो रहे औद्योगिक, व्यापारिक और शैक्षणिक विकास को देखते हुए हवाई संपर्क की सुविधा स...