संभल, मई 30 -- बदायूं रोड के ओएलएफ रिसोर्ट में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री सामाजिक व अधिकारिता विभाग वीरेंद्र कुमार ने सहायक उपकरण वितरित किए। साथ शिविर के उदेदश्य से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि को जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्राचीन तीर्थों एवं कूपों से संबंधित मानचित्र की पुस्तिका भेंट की। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडिप योजना एवं वयोश्री योजना...