लातेहार, जुलाई 4 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चतरा संसदीय क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं में से एक चंदवा के टोरी में लंबे समय से लटके आरओबी निर्माण के मुद्दे पर केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को गढ़वा में फ्लावर ब्रिज उद्घाटन के मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह से आरओबी को लेकर जमीन अधिग्रहण की बाधा को दूर करने की दिशा में पहल करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि चतरा सांसद कालीचरण सिंह के द्वारा टोरी में आरओबी की मांग की है, जिसे मैं मंजूर करता हूं। आरओबी को लेकर जमीन की स्वीकृति मिल जाती है तो मैं भरोसा देता हूं कि जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इधर टोरी आरओबी को लेकर मंत्री नितिन गडकरी के इस घोषणा के बाद चंदवा वासियों में नई उम्मीद जगी है। वहीं भाजपाइयों ने भी नितिन गडकरी के इस पहल पर हर्ष व्यक्त करने हुए आभार जताया...