प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को महाकुम्भ पहुंचे। उन्होंने परिवार सहित संगम में स्नान कर त्रिवेणी तट पर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पूजा की। इस दौरान उन्होंने अरैल घाट स्थित डाक घर में महाकुम्भ 2025 पर आधारित तीन स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। शंख समांत की ओर से डिजाइन किए गए यह तीनों डाक टिकट महर्षि भरद्वाज आश्रम, स्नान और अक्षयवट पर आधारित हैं। महाकुंभ 2025 की समृद्ध परंपराओं को सम्मान देते हुए विशेष फिलैटेलिक सामग्री भी जारी की गई, जिसमें पवित्र स्नान पर्वों पर विशेष आवरण (स्पेशल कवर) और विशेष मुहरें (कैंसलेशन), 'दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ' थीम पर टिकट और 'प्रख्यात प्रयागराज' का चित्र पोस्टकार्ड शामिल हैं। ये फिलैटेलिक संग्रहणीय वस्तुएँ मह...