राजकोट, नवम्बर 15 -- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को गुजरात के दो शहरों के बीच शुरू हुई एक नई ट्रेन (ट्रेन नंबर 59562/61) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन राजकोट और पोरबंदर शहर के बीच रोजाना चलेगी और आते-जाते समय दोनों दिशाओं में 14 स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन को शुरू करने का मकसद दैनिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते हुए एक सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करना है, जिससे पूरे क्षेत्र के यात्रियों, छात्रों और स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा। सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन का किराया बेहद कम है और यात्रियों को इसमें सिर्फ 45 में यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा, 'राजकोट से पोरबंदर के लिए दो नई ट्रेन शुरू हो रही हैं। इन दो ट्रेनों के शुरू हो...