बुलंदशहर, जून 17 -- केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने गांव गंगापुर नंगला में नत्थू सिंह स्मृति द्वार का उद्घाटन करते हुए कहा कि महापुरुषों को सदैव याद किया जाता है। सोमवार को नरोरा रोड पर स्थित गांव गंगापुर नंगला में आर्य समाज द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा 11 बार इस क्षेत्र में आगमन कर गंगा तट की भूमि को और अधिक पवित्र कर दिया है। धार्मिक गतिविधियों को स्थानीय लोगों द्वारा आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया है। नत्थू सिंह तथा उनके पुत्र राम अवतार आर्य ने समाज सेवा में जीवन अर्पित कर दिया। राम अवतार के पुत्र आचार्य सत्य प्रकाश द्वारा अपने दादा की स्मृति में द्वार बनवाकर बुजुर्गों के प्रति आदर भाव प्रस्तुत कर युवाओं को प्रेरणा दी है। कार्यक्रम का आयोजन महर्षि दयानंदार्ष गुरु...