बरेली, मई 28 -- केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के दखल के बाद महादेवपुरम मोहल्ले में जलनिकासी के लिए नाला खोदा गया है। डीएम का पत्र आने के बाद एसडीएम ने नगर पालिका की टीम भेजकर नाले को जेसीबी से खुदवाया। मोहल्ला महादेवपुरम में जलनिकासी की समस्या का समाधान करने के लिए सभासद शशि मिश्रा के पति राकेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद से शिकायत की थी। केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद डीएम ने एसडीएम को पत्र लिखा। जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका की टीम भेजकर शेरगढ़ चौराहे पर जेसीबी से नाले की खोदाई करवा दी। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नैनीताल बाईपास मार्ग किनारे नाले की खोदाई करवा दी। यहां किसी ने अपनी तरफ से नाला निर्माण कर दिया था, उसके समानांतर नाली की खोदाई करवा दी गई। नगर पालिका ईओ शशि प्रभा चौधरी ने नगर पालिका की टीम के साथ खुद इस काम को...