संवाददाता, अगस्त 4 -- यूपी के पीलीभीत के पूरनपुर से गजरौला के शिवनगर में जनता से संवाद करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार कीचड़ में फंस गई जिसे निकालने के लिए ट्रैक्टर लगाना पड़ा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कार से उतरकर चंद कदम दूर स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना। केंद्रीय मंत्री की कार फंसने की इस घटना की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। उधर, यूपी कांग्रेस ने भी केंद्रीय मंत्री की कार के कीचड़ में फंसने को लेकर एक्स पर पोस्ट कर तंज कसा है। अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर से पूरनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पूरनपुर के बाद गजरौला के शिवनगर में संवाद कार्यक्रम में आए थे। यहां मौसम खराब होने के चलते कार कीचड़ में फंस गई। इलाके में भारी बारिश के चलते ज्यादातर सड़कों की हालत...