हापुड़, नवम्बर 28 -- 7 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह लुहारी पहुंचकर कारगिल युद्ध के वीर शहीद नायक सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोद हापुड़ के जिला अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने गांव फूलड़ी, ग्राम नंगला बघड़, ग्राम सलोनी सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष के साथ केपी सिंह, बॉबी, विकास खेड़ा, सत्येंद्र फौजी, परवेज चौधरी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य लुहारी भी मौजूद रहे। रालोद पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम शहीद सतपाल सिंह के शौर्य, बलिदान और सम्मान का प्रतीक है, जिसमें जनता की बड़ी भागीदारी आवश्यक है। --

हिंदी हिन्दुस्त...