हाजीपुर, जून 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश कुमार एवं वैशाली के जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर संसदीय क्षेत्र हाजीपुर शहर के समस्या से अवगत कराया है। कहा कि आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि हाजीपुर शहर सहित इसके आसपास के कई इलाके में सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। सड़कों पर गड्ढे और जल-जमाव आम जनता के लिए गंभीर परेशानी और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने अनुरोध किया है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित करें, ताकि जल्द से जल्द जर्जर सड़कों की मरम्मत और पुर्ननिर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।

हिंदी हिन्दुस्ता...