बक्सर, नवम्बर 29 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। वह निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे। इस दौरान सदर विधायक आनंद मिश्रा ने मुलाकात की। सदर विधायक ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों, जनसुविधाओं के विस्तार तथा क्षेत्र की प्राथमिक समस्याओं पर चर्चा की। विधायक बक्सर में आधारभूत संरचना को मजबूत करने, ग्रामीण सड़कों के उन्नयन, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जैसे मुद्दों को उठाया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विधायक के स्तर से प्रस्तुत मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सहयोग और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है कि विकास योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक समयबद्ध त...