लखीसराय, अक्टूबर 29 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं बड़हिया के लाल गिरिराज सिंह सोमवार को अपने पैतृक आवास बड़हिया पहुंचे। परंपरा के अनुसार उन्होंने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, तथा अगले सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतधारियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने जन्मभूमि बड़हिया पहुंचकर छठ पूजा में शामिल होकर आस्था का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि छठ सनातन संस्कृति की समृद्ध विरासत है, जो अनादि काल से हमारी परंपरा और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बनी हुई है। यह पर्व समाज में शुद्धता, समर्पण और एकता का संदेश देता है। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सह स्थानीय विधायक भी नगर के गंगा कॉलेज घाट समेत अन्य घाट पहुंचे। ज...