बेगुसराय, जून 21 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। विगत 18 जून को सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार लड़कों की हुई मौत की हृदय विदारक घटना के आलोक में शनिवार को केद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह नुरुल्लाहपुर गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर इस घटना पर अपना दुख जताया। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ हैं। केंद्रीय मंत्री ने गरीब परिवार से जुड़े सभी चार मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी के विभिन्न घाटों की स्थिति खतरनाक होने और इससे बराबर लोगों के डूब जाने की घटना होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। ग्रामीणों ने बूढ़ी गंडक नदी के घाटों को अच्छा...