बिजनौर, नवम्बर 7 -- हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर सात माह से लोग आंदोलनरत हैं। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ. मंजू चौधरी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए उनसे मिलने का समय मांगा है। डा. मंजू चौधरी ने बताया कि वर्तमान में एनएचएआई द्वारा इस स्थान पर केवल एक सर्विस लेन और एक यू-टर्न की स्वीकृति प्रदान की गई है लेकिन राजमार्ग पर अत्यधिक यातायात भार को देखते हुए यह व्यवस्था पूरी तरह अपर्याप्त है। बताया कि प्रतिदिन किसानों, मजदूरों तथा पशुधन के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं बैलगाड़ियों का आवागमन इसी मार्ग से होता है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। पिछले छह माह में इस सड़क पर काफी हादसे हुए भी है, जिनमें लोगों की जान तक चली गई है। डॉ. मंजू ने हेमराज कॉलो...