पटना, नवम्बर 5 -- राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने चुनाव आयोग से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को मोकामा से बाहर करने की मांग की। क्योंकि उनके द्वारा गरीबों एवं दलितों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपने लोगों को निर्देश दिया है। बुधवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि उनके मोकामा में रहते हुए निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। उन्होंने मोकामा में जो बयान दिया है, वह लोकतंत्र की हत्या के समान है। संविधान की शपथ लेकर इस तरह की बात करना कहीं से भी जायज नहीं है। उनके मंत्रिमंडल में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। राष्ट्रपति को चाहिए कि वे अविलंब इनको मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...