बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। प्राथमिक विद्यालय बाघू में कार्यरत शिक्षक डॉ. भरत झा ने अपनी पुस्तक हमारा संविधान हमारा अभिमान केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भेंट की। इसकी केंद्रीय मंत्री ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में संक्षेप में भारतीय संविधान के मुख्य पहलुओं को बड़ी ही सरलता से प्रकट किया गया है। हमें अपने संविधान पर गर्व है तथा ऐसे महान संविधान से जुड़े उन सभी महापुरुषों जिन्होंने इस संविधान निर्माण में अपना योगदान दिया है, हम सभी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...