गिरडीह, जून 22 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग तेज हो गई है। बगोदर को रेल से जोड़ो संघर्ष समिति के द्वारा इसके लिए पहल की जा रही है। शनिवार को बगोदर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर समिति ने एक मांग पत्र भी सौंपा है। इसके माध्यम से बगोदर को रेल मार्ग से जोड़ने की मांग की गई है। बगोदर को रेल मार्ग से जोड़ने से संबंधित दस बिंदुओं का हवाला दिया गया। देवघर से हजारीबाग भाया जसीडीह, चकाई, चतरो, जमुआ, राजधनवार, बिरनी, सरिया, बगोदर, बिष्णुगढ, टाटीझरिया, मेरू होते हुए हजारीबाग तक रेल मार्ग बनाए जाने की मांग की गई है। रेल मार्ग की आवश्यकता को लेकर दस बिंदुओं का हवाला दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि देवघर में एम्स का निर्माण होने से इलाज के लिए आवागमन करने में मरीजों की सुविधा, धर्म नगर...