देवरिया, जुलाई 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के ग्राम पंचायत रम्हौली निवासी आईआरआरआई के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी में वरिष्ठ सह-वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत डॉ. अजय कुमार मिश्रा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। उन्हें मिले इस सम्मान से जनपद का नाम रोशन हुआ है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली के ओबेरॉय होटल में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष वेदप्रकाश गोयल व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. मिश्रा ने जलवायु अनुकूल एवं पुनर्योजी कृषि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी अगुवाई में साइट-स्पेसिफिक न्यूट्रिएंट मैनेजमेंट (एसएसएनएम ) को बढ़ावा देकर ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के 3.5 लाख से अधिक किसानों को लाभ ...