प्रयागराज, जुलाई 21 -- शहर के एक डॉक्टर से केंद्रीय वित्त मंत्री के डीपफेक वीडियो के जरिए ठगी की गई। डॉक्टर ने जार्जटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अल्लापुर स्थित संगम लिंक अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ़ राजेश श्रीवास्तव की तहरीर के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री के डीपफेक वीडियो से साइबर अपराधियों ने लोगों को गुमराह किया। वीडियो में ऑनलाइन ट्रेडिंग की बात कही गई और उसके लाभ बताए गए। वीडियो में कही बातों पर यकीन कर लोगों ने पैसे लगाए जो शातिरों के खातों में ट्रांसफर हुए। उन्होंने 21 हजार रुपये लगाए थे। 24 मार्च को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर जार्जटाउन ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...