कोडरमा, अप्रैल 4 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। गडगी-काली मंडप तक विद्युतीकरण को लेकर ग्रामीणों के लंबे समय से मांग के बाद केंद्रीय मंत्री के पहल पर कार्य शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर इसकी मांग की थी। मंत्री ने विद्युत विभाग को दूरभाष पर बात कर शीघ्र विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया था। विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बिजली पोल व तार लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप सदस्य केदारनाथ यादव के प्रति आभार जताया है। अभार जताने वालों में मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार राणा, सांसद प्रतिनिधि किसुन यादव, पूर्व मुखिया लखपत यादव, पंसस प्रतिनिधि कृष्णदेव यादव, पुजारी राजकुमार यादव , बालेश्वर यादव, रामेश्वर यादव,कैलाश यादव, शिक्षक इंद्रदेव यादव, राजेंद्र यादव, संजय ...