गोंडा, अगस्त 7 -- मनकापुर (गोंडा)। नगर पंचायत के मोहल्ला शास्त्री नगर में महीनों से पेयजल की टोटियों से गंदा पानी आने के मामले में नगर पंचायत चैयरमैन व सभासदों ने डीएम प्रियंका निरंजन से मिलकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। साथ ही मोहल्ले के लोगों को साफ पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। नगर पंचायत मनकापुर केन्द्रीय वन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का गृह क्षेत्र है। मंत्री के घर के पास बसे मनकापुर के शास्त्री नगर व गांधीनगर में महीनों से लोग साफ पानी के लिए तरस रहे है। परेशान लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नल की टोटियों से पेयजल की जगह गंदे नाले का पानी, कचरा आ रहा है। इसके बाद भी जल निगम व नगर पंचायत अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया। थकहार कर हिम्मत करके मोहल्ले के बृजेश कौशल,सोनू गुप्ता ,अरूण क...