गढ़वा, जुलाई 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। तीन जुलाई को भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के गढ़वा आगमन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। केंद्रीय मंत्री के आगमन के मद्देनज़र जिले में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री बाइपास सड़क का उद्घाटन करने गढ़वा पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम स्थल हूर गांव स्थित मैदान का चयन किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण, वीवीआईपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगं...