प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। केंद्रीय राज्य मंत्री (वन पर्यावरण एवं विदेश) कीर्ति वर्धन सिंह मंगलवार शाम खुशहाल पर्वत स्थित चौधरी कोठी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन के चुनाव के सिलसिले में पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र सिंह, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने चौधरी परिवार के साथ चुनाव के सिलसिले में बातचीत की। संगठन का चुनाव छह अक्टूबर को लखनऊ में होगा। केंद्रीय मंत्री बिना प्रोटोकॉल के चौधरी परिवार से मिलने आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...