विधि संवाददाता, अगस्त 12 -- सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एमपी/एमएलए कोर्ट की जज अपेक्षा सिंह ने फर्जी और जालसाजी करके जमीन का बैनामा कराने के आरोप में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (राजा भैया) और उनके प्रतिनिधि सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अभियोजन के अनुसार गोंडा के मनकापुर कोतवाली के भिटौरा के रहने वाले अजय सिंह ने अदालत के समक्ष इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया। इसमें मनकापुर थाना क्षेत्र के धुसवा खास के रहने वाले राजेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, ग्राम मनकापुर बाजार निवासी कीर्तिवर्धन सिंह पुत्र कुंवर आनन्द सिंह, ग्राम मनकापुर भाले सुल्तानपुरवा निवासी पिंकू, ग्राम बन्दरहा निवासी सहदेव यादव और ग्राम बेनीपुर की कान्ती सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई। आरोप है कि वादी अजय सिंह...