हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन के सूफियान हत्याकांड को लेकर एक युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताकर थाना प्रभारी को जमकर हड़काया। आरोपी ने हत्याकांड में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए जमकर अभद्रता की। पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय के पास एक नंबर से सोमवार को फोन आया था। फोन करने वाले युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताया था। युवक ने सूफियान हत्याकांड में कार्रवाई की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने दो लोगों को पकड़ लिया है अन्य की तलाश जारी है। इस पर युवक भड़क गया और बोला तुम झूठ बोल रहे हो, अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो अच्छा नहीं होगा। विनोद...